Lipstick Reuse Ideas: सौंदर्य को निखारना प्रत्येक महिला की आकांक्षा होती है । हर महिला चाहती है कि वह सुंदर दिखे। इस सुंदरता को निखारने के लिए कुछ महिलाएं नेचुरल प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तो कुछ मेकअप इस्तेमाल करती हैं । हालांकि दोनों की ही एक ही मंशा होती है और ज्यादा खूबसूरत दिखने अपने फीचर्स को हाईलाइट करना । ऐसे में आजकल कंपटीशन के इस जमाने में ढेर सारे मेकअप प्रोडक्ट्स लॉन्च हो चुके हैं। महिलाएं वर्किंग हो या हाउसवाइफ मेकअप करना सबको ही भाता है। ऐसे में हर महिला के पास में कुछ बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर मिल जाते हैं जैसे कि कंपैक्ट पाउडर ,आईशैडो ,काजल और लिपस्टिक।
लिपस्टिक महिलाओं के होठों को निखारने का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है । लिपस्टिक की मार्केट में कई सारी वैरायटी आ गई है ।अलग-अलग शेड्स के अलग-अलग ग्लास के लिपस्टिक मार्केट में अवेलेबल है । हर रंग के इतने सारे शेड्स अवेलेबल है कि महिलाएं कपड़ों के साथ मेल खाती हुई लिपस्टिक अप्लाई करती हैं। एक एवरेज महिला के पास में भी आपको दो से तीन रंग की लिपस्टिक जरूर मिल जाएगी । वहीं मेकअप की शौकीन महिला हो तो उनके पास में हर रंग के हर शेड्स की लिपस्टिक आपको मिलेगी।
Expire Lipstick Reuse Ideas: लिपस्टिक हो जाये एक्सपायर तो क्या करें?
ढेर सारी लिपस्टिक होने के बाद में महिलाएं यह पता नहीं लग पाती की कौन सी लिपस्टिक की एक्सपायरी हो गई है और कौन सी लिपस्टिक अब इस्तेमाल करने लायक नहीं रही। कई बार लिपस्टिक खराब होने या टूटने की वजह से महिलाएं उसे उठाकर फेंक देती है या फिर लिपस्टिक की एक्सपायरी डेट होने की वजह से महिलाएं बिना इस्तेमाल की हुई लिपस्टिक भी फेंक देती है । परंतु आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो आपके लिए एक्सपायर या डेमेज लिपस्टिक के उपयोग के लिए रेमेडी होगी।
हम आज आपको अपने इस लेख में एक्सपायर लिपस्टिक का बेहतरीन इस्तेमाल बताने वाले हैं। जी हां ,यदि आप भी मेकअप प्रोडक्ट की शौकीन है और आपके पास में भी हर रंग की अलग-अलग लिपस्टिक उपलब्ध है परंतु लिपस्टिक खराब हो जाने की वजह से या एक्सपायर हो जाने की वजह से आप अब तक अपनी लिपस्टिक फेक देती थी तो आज के इस लेख में हम आपको इन एक्सपायर और टूटी हुई लिपस्टिक का बेस्ट इस्तेमाल बताने वाले हैं।
Expired makeup products का इस्तेमाल हो सकता है आपके लिए खतरनाक
जैसा कि हम सब जानते हैं एक्सपायरी प्रोडक्ट्स लगाना मतलब अपने स्किन के साथ खिलवाड़ करना। यदि आप भी मेकअप के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तो आपके लिए भी जरूरी है कि आप उन मेकअप प्रोडक्ट्स पर एक्सपायरी डेट देखें और उसके अनुसार ही उसका इस्तेमाल करें । एक्सपायरी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से आपके स्किन पर अलग-अलग प्रकार के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। वही छोटी-मोटी से लेकर गंभीर स्किन की बीमारियां भी हो सकती हैं। आमतौर पर किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को बनाने में विशेष प्रकार के केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं।
यह केमिकल एक समय के बाद में एक्सपायर हो जाते हैं । ऐसे में यदि आप भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए भी जरूरी है कि हर मेकअप प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट देखें और उसके पश्चात ही उसका इस्तेमाल करें । खास करके लिपस्टिक, क्योंकि लिपस्टिक सीधे तौर पर आपके होठों पर लगाने के काम में आती हैं जो कई बार खाने पीने की चीजों के साथ आपके शरीर में भी प्रवेश कर जाती है। इसीलिए इस तरह की केमिकल युक्त चीज यदि एक्सपायर हो गई है तो ध्यान रखिए कि उनका इस्तेमाल आप अपने स्किन पर ना करें ।वही इन्हें फेंकने की बजाय आप इनका कुछ और इस्तेमाल कर सकती हैं इसके बारे में हम आज के लेख में आपको बताने वाले हैं।
एक्सपायर और टूटी हुई लिपस्टिक का रियूज़
1 बच्चों की पेंटिंग और कलरिंग के लिए
हम सब जानते हैं कि छोटे बच्चों को पेंटिंग करना ड्राइंग करना कितना पसंद होता है । ऐसे में बच्चों को हम ढेर सारे रंग और कलर पेंसिल दे देते हैं जिससे बच्चे घर की दीवारों को और ड्राइंग पेपर के पन्नों को भरते रहते हैं । यदि आपके घर में भी बच्चे हैं जिन्हें रंग लगाने का और पेंटिंग करने का शौक है और आपके पास में भी ऐसी लिपस्टिक है जो एक्सपायर हो गई है तो आप अपने बच्चों को कलर करने के लिए यह लिपस्टिक दे सकती हैं ।जी हां अलग-अलग रंग की लिपस्टिक से बच्चे अपने ड्राइंग पेपर पर कलर कर सकते हैं जिसकी ग्रिप भी काफी स्ट्रॉन्ग होती है और स्मूथ होने की वजह से वह बच्चों के फाइन मोटर ग्रिप को भी बेहतर बनाती है ।वही आपके लिपस्टिक का इस्तेमाल भी हो जाएगा और उसे बिना वजह फेंका भी नहीं जाएगा और बच्चे रंग बिरंगी चीज देखकर खुश जरूर हो जाएंगे।
2 क्रैक भरने के लिए
इसके अलावा एक्सपायर लिपस्टिक का इस्तेमाल आप घर की दीवार या फर्नीचर के क्रैक को भरने में भी कर सकते हैं। लिपस्टिक को बनाने में विशेष प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो काफी मोटी लेयर और स्टिकी नेचर का होता है और अपने ग्लासी स्ट्रक्चर की वजह से वह गहराई में समा जाती है जिससे आप फर्नीचर के गड्ढे या घर की दीवारों के छेद भर सकते हैं । इन्हें भरने के लिए आप लिपस्टिक को तोड़कर उसे क्रैक में भर सकते हैं और उसके ऊपर आप पुट्टी पाउडर वगैरह डालकर कर कवर सकते हैं। यह बहुत ही जल्दी भरने वाला प्रोडक्ट बन जाता है जिससे दीवारों ,फर्श के या फर्नीचर के गड्ढे भरे जा सकते हैं । ग्लौसी और थिक स्ट्रक्चर होने की वजह से लिपस्टिक गड्ढों में एक लेयर बना देती है जो काफी लंबे समय तक बनी रहती है।
Best Kitchen Garden Tips: इन तरीकों से किचन में लगाए फल सब्जियां, पैसे के साथ सेहत का फायदा
SSC New Exam Dates 2024: SSC Exam Postponed due to Elections 2024
3 लिपस्टिक के खाली कंटेनर का इस्तेमाल
इसके अलावा आप लिपस्टिक के खाली डिब्बे भी लिप ऑयल और टिंट को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। कई महिलाएं ऐसी होती है जो घर पर ही नेचुरल लिप ऑयल और टिंट बनाती है जिन्हें स्टोर करने के लिए वह अक्सर घर की बोतलों में भरकर रखती है। यदि आपके पास में भी लिपस्टिक के पुराने कवर या लिपस्टिक के डिब्बे हैं तो आप इन डिब्बों में इन लीप ऑयल और टिंट को स्टोर कर सकती हैं।
4 क्रेयॉन या मार्कर की तरह इस्तेमाल
इसके साथ ही आप भी लिपस्टिक का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के जीवन में क्रेयॉन की जगह या चॉक की जगह भी कर सकती है ।कई सारी महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें किचन में काम करने के दौरान कहीं निशान बनाने पड़ते हैं जिसमें वह क्रेयॉन चॉक या मार्कर का इस्तेमाल करती हैं तो आप भी अपनी पुरानी लिपस्टिक का इस्तेमाल इन सभी कामों में कर सकते हैं । जहां आप चौक और क्रेयॉन को रिप्लेस कर लिपस्टिक का इस्तेमाल कर मार्कर का काम ले सकते हैं।
5 टूटी हुई लिपस्टिक को करें रिस्टोर
इसके अलावा यदि आपका लिपस्टिक टूट गया है परंतु अब तक उसके एक्सपायरी नहीं हुई है तो आप इस लिपस्टिक को लिपस्टिक के डिब्बे में से निकाल कर उसे अच्छी तरह पिघला कर दूसरे नए कंटेनर में भरकर रख सकती हैं और इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
Jan Soochna Portal 2024 Official Website, Required Documents, Benefits, Eligibility & Apply Online
SSC JE Recruitment 2024 Apply Online [Form], Eligibility, Application Link, Last Date 18 April
निष्कर्ष: Expire Lipstick Reuse Ideas
कुल मिलाकर मेकअप प्रोडक्ट अगर एक्सपायर हो जा रहे हैं तो उन्हें फेंकने की जगह उनका कुछ दूसरा इस्तेमाल करें अथवा मेकअप प्रोडक्ट अब तक एक्सपायर नहीं हुए हैं और टूट गए हैं तो उन्हें पिघल कर उन्हें फिर से स्टोर करें और उनका इस्तेमाल करें।बढ़ती हुई महंगाई में किफायती जिंदगी जीने के लिए यह कुछ बेसिक स्टेप्स है जो आपको बिना वजह होने वाले खर्चे से बचा सकती हैं जहां आप और आपके बच्चे पुरानी लिपस्टिक का इस्तेमाल क्रेन या चौक के रूप में कर सकते हैं। आशा करते हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा और अब आपको पता चल गया होगा की पुरानी लिपस्टिक का रियूज़ (Lipstick Reuse Ideas) किस प्रकार किया जाए।